scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशआईजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम हुआ

आईजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक संगीतमय कार्यक्रम ‘मेरा देश पहले- श्री नरेंद्र मोदी जी की अनकही कहानी’ बृहस्पतिवार शाम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया।

दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इस संगीतमय कार्यक्रम की परिकल्पना बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने की थी। एक बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर उनके ‘चुनौतीपूर्ण’ राजनीतिक जीवन और ‘असाधारण’ नेतृत्व तक के सफर को दर्शाया गया है।

यह संगीतमय प्रस्तुतियों, भावपूर्ण कहानियों और मंच प्रस्तुतियों का एक मिश्रण था। प्रसिद्ध गायक बी प्राक और अन्य कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता, पद्म पुरस्कार विजेता, साहित्य और कला जगत की प्रमुख हस्तियां, न्यायपालिका के गणमान्य व्यक्ति और खेल एवं मनोरंजन जगत के प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए।

नड्डा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे ‘अनूठा’ अनुभव बताया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के अनकहे और अनसुने प्रसंगों को संगीतमय रूप में प्रस्तुत किया गया।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सदैव ‘सेवा ही संकल्प’ के सिद्धांत पर आधारित रहा है और वे न केवल भाजपा, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव और सम्मान का संचार करते हैं।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘आज का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की प्रेरक यात्रा को समझने का एक अद्भुत अवसर लेकर आया है। इसके माध्यम से दिल्ली के लोगों को उनकी यात्रा के विभिन्न पहलुओं को करीब से देखने और जानने का अवसर मिला।’’

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments