मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) मुंबई में 45 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने आवास पर फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर अंधेरी इलाके में हुई। उन्होंने कहा इस कथित आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अंधेरी (पूर्व) स्थित नई पुलिस लाइन में कांस्टेबल मुकेश दत्तात्रेय देव के आवास पर पहुंचे और वहां उन्हें फंदे से लटका पाया।
अंधेरी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल मरोल में स्थानीय शस्त्र इकाई से संबद्ध थे।
अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर दुर्घटनावश मृत्यु की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सुमित संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.