एटा (उप्र), छह नवंबर (भाषा) एटा जिले में बृहस्पतिवार की रात अलीगंज-दरियावगंज मार्ग पर एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, हालांकि चालक समेत दो लोगों ने कूदकर जान बचाई। घटना में कार जलकर राख हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अलीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश गर्ग ने बताया कि दिल्ली से अपने गांव लौट रहे अभिषेक सिंह राठौर की कार में अचानक चलते-चलते आग लग गई। चालक सूरज प्रताप सिंह के अनुसार घटना उनके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी।
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक दिल्ली से अपनी कार से घर लौट रहे थे और जैसे ही वह नगला बक्शी के पास पहुंचे, कार से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते वाहन में आग भड़क गई। स्थिति बिगड़ती देख चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। अभिषेक भी कूद पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी कार आग की लपटों में घिरकर जलकर राख हो चुकी थी।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
