महराजगंज (उप्र), चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना घुघली थाना क्षेत्र के घाघरुआ खड़ेसर गांव की बताई जा रही है। वीडियो में कई युवक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर मारते-पीटते और पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
घुघली थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहा लड़का नाबालिग है और उस पर गांव में कई चोरियों के आरोप हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भले ही वह चोरी में शामिल हो, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेकर सजा देना पूरी तरह गलत है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
