scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशगुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में बनेगा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर स्मारक पार्क

गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में बनेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्मारक पार्क

Text Size:

अहमदाबाद, तीन जून (भाषा) गुजरात में कच्छ जिले के भुज शहर के पास ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित एक स्मारक पार्क बनाया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह इलाका पाकिस्तान की सीमा से नजदीक है।

कच्छ क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आठ हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क को ‘सिंदूर वन’ कहा जाएगा, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों – सेना, नौसेना, वायु सेना के अलावा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को समर्पित विभिन्न खंड होंगे।

गुजरात का कच्छ जिला पाकिस्तान के साथ जमीनी और समुद्री दोनों सीमाएं साझा करता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और उसकी सीमा क्षेत्र में सक्रिय आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।

भुज शहर के पास मिर्जापुर गांव में ‘सिंदूर वन’ के लिए चिन्हित इस स्थल में वह जमीन भी शामिल है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई को एक जनसभा को संबोधित किया था।

कच्छ क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक संदीप कुमार ने कहा, ‘‘ यह उच्च घनत्व वाला सूक्ष्म वन या ‘वन कवच’ मिर्जापुर में आठ हेक्टेयर वन भूमि पर बनाया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित इस पार्क में हम करीब 40 से 45 प्रजातियों के लगभग 80,000 पौधे लगाएंगे। हम इस पार्क में अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस का समामेलन करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण वाला यह पार्क पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाएगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments