कोलकाता, दो मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक के सेक्टर पांच में एक परिसर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई जिसके बाद दमकल विभाग ने 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आशंका है कि रासायनिक कारखाना या फिर रासायनिक पदार्थों के गोदाम में आग लगी है।
अधिकारियों ने बताया कि कई किलोमीटर दूर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना काला धुआं आसमान में नजर आ रहा है, जिससे कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित प्रौद्योगिकी और वाणिज्यिक केंद्र में दहशत फैल गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा है। आग भीषण है, लेकिन हम इसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की पुष्टि की जा रही है कि आग कारखाने में या फिर गोदाम में लगी है।’’
राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक हमारी जानकारी है, अंदर कोई फंसा हुआ नहीं है।’’
अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले अपराह्न ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली और इसने जल्द ही परिसर के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
इस घटना से कुछ दिन पहले कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
भाषा
प्रीति अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.