scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशबाहरी दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

बाहरी दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) बाहरी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में शनिवार तड़के पैसों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान कंपनी प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाले आशीष वर्मा के रूप में हुई है, जिसके ऊपर झगड़े के दौरान चाकू से वार किया गया।

पुलिस के अनुसार, आशीष की मां ने अपने बयान में आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी 32 वर्षीय भजन लाल और 30 वर्षीय राकेश ने उनके बेटे पर चाकू से हमला किया। वे दोनों निलोठी एक्सटेंशन के दीपक विहार इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आशीष के परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशीष के सीने के बाएं हिस्से में चाकू का गहरा घाव पाया गया।

पुलिस ने बताया कि आशीष अविवाहित था और विकास पुरी के बुढेला गांव में रहता था।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments