ठाणे, चार मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में कथित तौर पर आपसी विवाद के कारण 52 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह वारदात शनिवार सुबह मुरबाड तालुका के जामब्रुडे गांव में हुई।
उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने कथित तौर पर गांव के चौराहे पर बरचंद्र बिरहाड़े की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेजा गया।
अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का पुत्र गांव का उप सरपंच है, जबकि आरोपी वर्तमान महिला सरपंच के करीबी हैं।
उन्होंने बताया कि विकास परियोजनाओं और पीड़ित पक्ष द्वारा आरटीआई (सूचना का अधिकार) से प्राप्त जानकारी से आधार पर किए गए खुलासे को लेकर दोनों समूहों के बीच महीनों से तनाव था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा फरार संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों में महिला सरपंच का नाम भी दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.