सोनभद्र (उप्र), छह नवंबर (भाषा) सोनभद्र जिले की चोपन थाना पुलिस ने एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से कथित दुष्कर्म के आरोप में उसके जीजा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व चोपन थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में उसके परिजनों द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
प्राथमिकी में पीड़िता के जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही निवासी नयन (33) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
