scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति ने पिता की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश में पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति ने पिता की गोली मारकर हत्या की

Text Size:

मथुरा (उप्र), एक नवंबर (भाषा) मथुरा की गौरा नगर कॉलोनी में 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पहले अपने पिता की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुरेश चंद्र (76) का शुक्रवार को अपने बेटे नरेश से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नरेश ने अपनी लाइसेंस वाली पिस्तौल से पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments