scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशनागपुर जिले में एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया

नागपुर जिले में एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया

Text Size:

नागपुर, 25 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक खेतिहर मजदूर ने एक बुजुर्ग महिला पर इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि उसने उस पर घर से आलू चुराने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जयराम पुंडलिक तोताडे (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार खारी नागोबा गांव निवासी तोताडे ने शनिवार दोपहर महिला इंदुबाई मधुकर राउत (72) के साथ मारपीट की।

इसने बताया कि खेत मजदूर तोताडे को जब पता चला कि राउत ने उस पर आलू चोरी का आरोप लगाया है तो वह आगबबूला हो गया।

पुलिस ने बताया कि उसने बुजुर्ग महिला से उसके घर पर जाकर बहस की और उसके बाद उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसने बताया कि ग्रामीणों ने उसे कुही स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कुही पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments