scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशशामली में एक व्यक्ति ने चार बच्चों समेत यमुना नदी में छलांग लगाई, तलाश जारी

शामली में एक व्यक्ति ने चार बच्चों समेत यमुना नदी में छलांग लगाई, तलाश जारी

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने के बाद यह कदम उठाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कैराना के सलमान (38) की पत्नी खुशनुमा कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद यमुना पुल के पास सलमान ने अपने चार बच्चों – महक (12), शिफ़ा (पांच), अमन (तीन) और आठ माह की इनायशा के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। वह पुल के पास गया और एक वीडियो बनाकर अपनी बहन गुलिस्ता को भेज दिया। गुलिस्ता ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस और गोताखोर यमुना में उनकी तलाश कर रहे हैं।

सिंह ने बताया कि यमुना में कूदने से पहले सलमान ने एक वीडियो बनाया और अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खुशनुमा और उसका प्रेमी उसके इस कदम के लिए जिम्मेदार होंगे।

परिवार के अनुसार, सलमान की शादी 15 साल पहले खुशनुमा से हुई थी। बाद में पारिवारिक विवाद हो गया। शुक्रवार को सलमान और उसकी पत्नी खुशनुमा के बीच झगड़ा हुआ और बाद में खुशनुमा अपने प्रेमी के साथ चली गई।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments