फरीदाबाद (हरियाणा), 25 नवंबर (भाषा) हरियाणा के सूरजकुंड रोड में एक भवन की 13वीं मंजिल से कथित रूप से कूदकर एक विधि छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूरजकुंड के थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र का नाम दिवांशु उर्फ प्रिंस (22) है और वह बिहार के पटना जिले का रहने वाला था। उनके अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और घटना की जांच की जा रही है।
जुलाई में दिवांशु उर्फ प्रिंस का दाखिला मानव रचना कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष में कराया गया था। वह अपनी मां के साथ ओमेक्स सोसायटी में 13 वीं मंजिल पर रहता था।
बताया जा रहा है कि वह पढाई में कमजोर होने के चलते मानसिक रूप से परेशान था तथा उसका दो सालों से दिल्ली में इलाज भी चल रहा था ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.