scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशकोलकाता के एक श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 3.6 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए

कोलकाता के एक श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 3.6 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए

Text Size:

तिरुपति, 16 मई (भाषा) कोलकाता के एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को यहां भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 3.63 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण दान किए।

कोलकाता के संजीव गोयनका ने 5.2 किलोग्राम हीरे और रत्न जड़ित आभूषण दान किए, जिनकी कीमत 3.63 करोड़ रुपये है।

मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी को स्वर्ण आभूषण चढाए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आभूषण तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंप दिए गए।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments