scorecardresearch
Friday, 7 June, 2024
होमदेशदिल्ली के रघुवीर नगर में युवक की हत्या के आरोप में एक किशोर पकड़ा गया

दिल्ली के रघुवीर नगर में युवक की हत्या के आरोप में एक किशोर पकड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) पश्चिम दिल्ली के रघुवीर नगर में सोमवार को सुबह किसी बात पर कहासुनी हो जाने पर एक किशोर ने चाकू घोंपकर 22 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रॉबिन नामक युवक को जब चाकू घोंपा गया तब वह नशे में था। इस घटना के सिलसिले में रोबिन के पड़ोसी 17 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। इसी बीच किशोर अपने घर जा कर चाकू ले आया और रॉबिन को उसने चाकू घोंप दिया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, रॉबिन को एक समीपस्थ अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, ‘‘ भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। किशोर को पकड़ लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है । ’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments