हापुड़ (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) हापुड़ जिला मुख्यालय के कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में एटा जिला कारागार में तैनात एक बंदी रक्षक (सिपाही) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरद्वारी नगर में एटा जेल में तैनात बंदी रक्षक सिपाही ने फंदे से लटककर जान दे दी।
हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर के मोहल्ला हरिद्वारी नगर निवासी कपिल (30) एटा जनपद के जिला कारागार में सिपाही (बंदी रक्षक) के पद पर तैनात था।
सिपाही के पिता किशन स्वरूप और माता मुनेश देवी का देहांत हो चुका है और वह अपने भाई प्रवीण के साथ रहता था।
उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वह नौकरी से छुट्टी पर घर आया था, लेकिन बृहस्पतिवार दोपहर उसने घर के पास लगे एक पेड़ की शाखा से बंधे एक फंदे से लटककर जान दे दी।
स्थानीय लोगों ने उसके शव को फंदे से लटका पाया तो परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.