scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा अजगर पकड़ा गया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा अजगर पकड़ा गया

Text Size:

राजौरी/जम्मू, 22 अक्टूबर (भाषा) राजौरी जिले के एक गांव में घंटों चले अभियान के बाद तीन मीटर लंबे अजगर को पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को वन विभाग को सूचना दी कि नौशेरा तहसील के राजल गांव में मवेशियों के बाड़े में एक बड़ा अजगर देखा गया है।

विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने अजगर को भूसे के ढेर छिपा पाया, जिसे बाहर निकालने और पकड़ने में दल को कुछ घंटे लग गए।

पिछले महीने से नौशेरा तहसील में अजगर को पकड़े जाने की यह दूसरी ऐसी घटना थी।

वन्यजीव विभाग और पुलिस ने 23 सितंबर को नौशेरा के मानपुर गांव से लगभग 55 किलो के एक अजगर को पकड़ा था।

भाषा सुमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments