scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त किया गया

मिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त किया गया

Text Size:

आइजोल, सात नवंबर (भाषा) असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

असम राइफल्स के बयान में बताया गया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त बलों ने सेरछिप-थेनजोल मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए एक चल जांच चौकी स्थापित की और इस दौरान उन्होंने बुधवार को एक वाहन को रोका।

इसमें कहा गया कि वाहन की गहन जांच में 9,600 जिलेटिन छड़ें, 9,400 डेटोनेटर और 1,800 मीटर से अधिक ‘कॉर्डटेक्स’ बरामद किए गए।

बयान में कहा गया कि दोनों आरोपियों और बरामद सामान को मिजोरम पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा

खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments