नोएडा, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार रात को करंट लगने से फल विक्रेता की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना फेस-3 थानाक्षेत्र में सेक्टर 67 के पास हुई।
फेस-3 थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शाहजहांपुर जिले का रहने वाला प्रिंस ठाकुर (20) मामूरा गांव में रहता था।
उन्होंने बताया कि प्रिंस शुक्रवार रात को ‘ऑरेंज पाई’ होटल के सामने ठेली लगाकर फल बेच रहा था।
अधिकारी ने बताया कि प्रिंस पास में लगे बिजली के एक खंभे के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया।
उन्होंने बताया कि प्रिंस को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.