scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशगाजियाबाद में फ्लैट की बालकनी गिरी, चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत

गाजियाबाद में फ्लैट की बालकनी गिरी, चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 15 मई (भाषा) गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ क्षेत्र में एक जर्जर फ्लैट की बालकनी गिरने से चार साल के एक बच्चे और उसके मामा की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) जनता फ्लैट्स इलाके में बुधवार की रात में हुई। आकाश (26) उर्फ रिंकू और उसका भांजा वंश (चार) उर्फ लड्डू चावल खरीदने के लिए अपने घर के पास एक किराने की दुकान के बाहर खड़े थे। वे जिस टिन शेड के नीचे खड़े थे उस पर एक जर्जर फ्लैट का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। आकाश और वंश उसके मलबे में दब गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

दिल्ली के मंडोली निवासी आकाश अपने परिवार के साथ तुलसी निकेतन में किराए के फ्लैट में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि गिरी हुई बालकनी शबीना खान के फ्लैट की थी। बालकनी पर अवैध रूप से शौचालय बनाया गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त (शालीमार गार्डन क्षेत्र) अतुल कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस बीच, जीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि वजीराबाद रोड पर दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित तुलसी निकेतन कॉलोनी का निर्माण करीब 30 साल पहले हुआ था और यह कई सालों से बेहद जर्जर हालत में है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जीडीए ने सुरक्षा चिंताओं और प्रस्तावित पुनर्निर्माण के मद्देनजर निवासियों से फ्लैट खाली करने का आग्रह करते हुए कई सार्वजनिक नोटिस जारी किए थे। हालांकि, निवासियों ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया।’’

भाषा सं. सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments