scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशझारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा बिजली संयंत्र के स्क्रैप यार्ड में आग लग गई।

झारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा बिजली संयंत्र के स्क्रैप यार्ड में आग लग गई।

Text Size:

रांची, एक मार्च (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की उत्तरी ‘कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एनकेएसटीपीपी)’ के ‘स्क्रैप मैटेरियल यार्ड’ में शनिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे लगी आग को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे में बुझा दिया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘‘स्क्रैप मटेरियल यार्ड’ केंद्र से करीब एक किलोमीटर दूर है और इस घटना में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।’’

एनकेएसटीपीपी में तीन इकाइयां हैं और इसकी कुल क्षमता 1,980 मेगावाट है।

यह देश का पहला सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट है, जिसकी परिकल्पना एयर कूल्ड कंडेनसर के साथ की गई है, जो पारंपरिक वाटर कूल्ड कंडेनसर की तुलना में पानी की खपत को एक तिहाई तक कम कर देता है।

सार्वजनिक क्षेत्र में एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments