scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ में 25 लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ में 25 लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी ढेर

Text Size:

दंतेवाड़ा, 31 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया है। रेणुका के सर पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार की ओर सुरक्षाबलों को माओवाद विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह लगभग नौ बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला माओवादी का शव, इंसास राइफल, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मृत महिला माओवादी की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। वह वारंगल जिले की निवासी थी। रेणुका दंडकारण्य स्पेशल जोनल की प्रेस टीम प्रभारी तथा स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य थी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था।

राज्य में इस वर्ष अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 135 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 119 बस्तर संभाग में मारे गए हैं।

भाषा सं संजीव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments