लखनऊ, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक युवा लड़के-लड़की ने अलग-अलग समय कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, अशरफ टोला इलाके की निवासी 18 वर्षीय लड़की शिवानी ने पहले जहर खाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उसकी मौत की खबर सुनकर, मढ़िया गांव के निवासी 21 वर्षीय प्रेमी अनूप कुमार ने पास के एक बाग में जहर खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों एक ही समुदाय के थे और लंबे समय से दोनों का प्रेम-प्रसंग था। उनके परिवार एक-दूसरे से मुश्किल से सात किलोमीटर की दूरी पर रहते थे।
अधिकारियों ने बताया कि लड़की पहले लड़के के गांव में अपने नाना-नानी के घर रहती थी, वहां पढ़ाई करने के बाद वह दो साल पहले बेनीगंज आ गई थी।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजित चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवानी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है।
इसके तुरंत बाद, पुलिस को बताया गया कि अनूप कुमार ने भी जहर खा लिया है।
चौहान ने कहा, ‘तलाशी ली गई और अनूप का शव पास के एक बाग में मिला। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चलता है कि दोनों के काफी समय से संबंध थे। कानूनी कार्यवाही जारी है।’
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
