बलिया (उप्र), सात अगस्त (भाषा) बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला हल्दी गांव में बृहस्पतिवार को बाढ़ के पानी में नहाते समय 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पश्चिम टोला हल्दी गांव में युवराज गुप्ता (11) बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अपने ननिहाल के घर के पास बाढ़ के पानी में नहाने गया था।
उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई तथा शव को गोताखोरों और पुलिस की सहायता से पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
भाषा जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.