जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले में चार साल का एक बच्चा बुधवार शाम को खुले बोरवेल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुड़ा मालानी के अधिकारी (एसडीएम) केशव मीणा ने बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत हो गई और उसका शव बुधवार रात निकाला गया।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह घटना गुड़ामालानी इलाके के अर्जुन की ढाणी में हुई, जहां चार वर्षीय नरेश खेलते खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया।
परिवार के सदस्यों ने बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बाद जिला मुख्यालय से बचाव दल भेजा गया ।
बचाव दल करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
