भोपाल, चार मई (भाषा) भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं से कथित बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर ‘हमला’ करने के आरोप में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरोपी फरहान अली शुक्रवार रात कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय घायल हो गया था।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने कहा कि अली ने एक उप-निरीक्षक की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और हाथापाई के दौरान हथियार से गोली चल गई, जिससे अली का पैर जख्मी हो गया।
उन्होंने बताया कि रतीबड़ थाने में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम अबरार नाम के एक अन्य आरोपी की तलाश में तथा अधिक सबूत इकट्ठा करने के लिए बिलकिसगंज जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जब वे रतीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव पहुंचे तो अली ने
शौच का बहाना बनाया।
डीसीपी ने बताया कि जब वाहन रुका तो उसने कथित तौर पर एक उपनिरीक्षक से पिस्तौल छीनने का प्रयास किया और हाथापाई के दौरान उसके पैर में गोली लग गई।
अली सहित पांच लोगों को छात्राओं के साथ बलात्कार करने और इस कृत्य का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में अब तक गिरफ्तार किया गया है।
पिछले महीने मामला सामने आने के बाद, अशोक गार्डन थाने में बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 61 (सामूहिक बलात्कार) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस मामले में पहली शिकायत तीन छात्राओं ने 25 अप्रैल को दर्ज कराई थी। बाद में एक अन्य लड़की ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपियों ने झूठी पहचान के तहत उनसे संपर्क किया था।
मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है।
भाषा ब्रजेन्द्र
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.