scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशजालौन में थाना प्रभारी की मौत के मामले में महिला सिपाही पर मुकदमा दर्ज

जालौन में थाना प्रभारी की मौत के मामले में महिला सिपाही पर मुकदमा दर्ज

Text Size:

जालौन (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी की संदिग्ध हालात में खुद उनकी ही सर्विस रिवाल्वर से चली गोली के लगने से हुई मौत के मामले में एक महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुठौंद थाने के प्रभारी अरुण कुमार राय की पिछली पांच दिसंबर की रात को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से मौत हो गयी थी।

घटना के बाद अपने गृह जनपद संत कबीर नगर से परिजन के साथ आयी राय की पत्नी माया ने सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था।

पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि इस मामले में सिपाही मीनाक्षी के खिलाफ शनिवार को हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments