scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशशिमला में लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने का वीडियो वायारल होने के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज

शिमला में लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने का वीडियो वायारल होने के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

शिमला, दो नवंबर (भाषा) शिमला की सड़कों पर लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। वीडियो में चालक संजौली, ढली और शहर के बाहरी इलाके के मल्याणा-शानन मार्ग पर अपने दोपहिया वाहन को लापरवाही से चलाते हुए दिखाई दे रहा है।

आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और धारा 281 के तहत तेज या लापरवाही से गाड़ी चलाकर मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रचेता शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments