शिमला, दो नवंबर (भाषा) छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय के निकट भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते हुए दिखाने वाला एक बैनर सामने आने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
देवभूमि संघर्ष समिति के समन्वयक एडवोकेट भारत भूषण ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि शिमला नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगाया गया बैनर भगवान राम का अपमान करता प्रतीत होता है और हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के बैनर लगाए गए होंगे और इससे जनता तथा आगंतुकों में और अधिक आक्रोश पैदा हो सकता है।
शिमला पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो किसी धर्म या उसकी मान्यताओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
