चंडीगढ़, 10 मई (भाषा)बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतसर के खेत से दो हैंड ग्रेनेड और 2.70 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने शनिवार को अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने 2.70 किलोग्राम विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 गोली, दो डेटोनेटर और एक ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) सर्किट से भरा एक पैकेट बरामद किया।
पैकेट को पीले रंग की प्लास्टिक सामग्री में लपेटा गया था और उसमें एक धातु का तार लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि यह ड्रोन से गिराया गया था।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि यह बरामदगी अमृतसर के शेख भट्टी गांव के निकट एक खेत से की गई।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.