scorecardresearch
Tuesday, 18 March, 2025
होमदेशन्यू इंडिया बैंक घोटाले में एक व्यवसायी गिरफ्तार

न्यू इंडिया बैंक घोटाले में एक व्यवसायी गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 18 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई स्थित ‘न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक’ में 122 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में एक व्यवसायी जावेद आजम को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार देर रात आजम (48) को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया, ‘‘ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक उन्नाथन अरुणाचलम ने आजम को 18 करोड़ रुपये दिए थे। कांदिवली के रहने वाला आजम का बिजली के सामान का व्यवसाय है।’’

अधिकारी ने बताया कि उन्नाथन अरुणाचलम भी बिजली के सामान का व्यापार करता था और वह आजम से जुड़ा था।

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि उन्नाथन और उसके पिता मनोहर अरुणाचलम ने बैंक से 33 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments