रायसेन (मध्यप्रदेश), सात सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रविवार शाम एक गाय को बचाने के प्रयास में एक बस ने एक महिला और उसकी 12 दिन की बेटी को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि रेखा बाई नाम की महिला और उसकी बेटी देवी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नकतारा गांव में एक पेट्रोल पंप के पास अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी यह घटना हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘सागर से भोपाल जा रही बस गाय को बचाने के लिए तेजी से मुड़ी और एक मोटरसाइकिल से जा टकराई। और फिर उसने रेखा बाई और शिशु को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गिर गया और उसे मामूली चोटें आईं।’’
श्रीवास्तव ने बताया कि बस का चालक सागर निवासी छोटू कुशवाहा मौके से फरार हो गया जबकि गुस्साए निवासियों ने वाहन में तोड़फोड़ की जिसके बाद नकतारा चौकी और देवनगर पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।
अधिकारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.