श्रीनगर, 30 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार को एक नदी में गिर गई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई और बस में सवार सभी कर्मियों को बचा लिया गया।
हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने लोग सवार थे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
भाषा
सिम्मी गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.