पटना, 18 मई (भाषा) बिहार के पटना जिले के चमनपुरा इलाके में एक जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष में चलायी गयी गोली लगने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-सदर) अभिनव ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई जब रिया नाम की बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने गई थी, जहां हर्ष में की गई गोलीबारी के दौरान उसे गोली लग गई।
एसडीपीओ ने कहा, ‘बच्ची और उसका परिवार अखिलेश राम के पोते की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। हर्ष में की गई गोलीबारी के दौरान एक गोली रिया को लग गई। उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो देसी तमंचे और पांच कारतूस बरामद किए।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.