scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशभारी बारिश के बीच बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूरों के फंसने की आशंका, राहत कार्य जारी

भारी बारिश के बीच बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूरों के फंसने की आशंका, राहत कार्य जारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसी की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है.’’

Text Size:

बेंगलुरुः बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण कम से कम 17 मजदूरों के वहां फंस जाने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है और अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसी की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है.’’

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए.


यह भी पढ़ेंः JPC मीटिंग में तीखी बहस के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने तोड़ी कांच की बोतल, हुए जख्मी


 

share & View comments