ठाणे, 20 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक भैंस के ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कलवा और ठाणे स्टेशन के बीच एक भैंस कल्याण जाने वाली एक रेलगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।
उन्होंने बताया कि मुंबई और कल्याण के बीच चलने वाली कई ट्रेन कलवा और मुंबई के बीच फंस गईं और भीड़भाड़ कम करने तथा मार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए उन्हें दूसरी लाइन की ओर मोड़ना पड़ा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रभावित ट्रेन को ट्रैक साफ होने तक रुकना पड़ा। सामान्य परिचालन शुरू होने तक तेज गति वाली अन्य रेलगाड़ियों को धीमी लाइन पर भेजा गया।’’
यातायात बहाल करने से पहले मृत भैंस को हटाने और पटरियों का निरीक्षण करने के लिए रेलवे और आपातकालीन कर्मियों को तैनात किया गया।
अंततः सेवाएं सामान्य हो गईं।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.