नोएडा (उत्तर प्रदेश), पांच सितंबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को सुबह सड़क पर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदयेश कठेरिया ने बताया कि आज सुबह सूरजपुर थाने में, 130 मीटर रोड पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। गले पर भी चोट का निशान है।
कठेरिया ने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और श्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई और आसपास के लोगों तथा सोशल मीडिया की सहायता से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की गई हैं।
भाषा सं मनीषा खारी
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.