scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड के 99 नए मामले, किसी की मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोविड के 99 नए मामले, किसी की मौत नहीं

Text Size:

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 99 नए मरीज़ मिले और किसी भी शख्स की संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 180 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में इलाजरत मामलों की संख्या 1300 से नीचे चली गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 78,27,512 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,43,767 पर स्थिर है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के 24 जिलों और राज्य की 27 महानगरपालिकाओं में से 14 में कोई नया मामला नहीं आया।

मुंबई शहर में 28 नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को 97 नए मामले मिले थे और एक शख्स की मौत हो गई थी। रविवार को 113 नए मामले मिले थे और एक मरीज की जान गई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 77,23,468 हो गई है और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1273 पहुंच गई है।

मुंबई प्रशासनिक क्षेत्र में 36 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद पुणे में 31, नासिक में 14 और कोल्हापुर क्षेत्र में 10 मामले मिले। औरंगाबाद, लातूर, नागपुर और अकोला क्षेत्रों सिर्फ दो-दो नए मामले सामने आए।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments