scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 के 920 नये मामले ,13 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 920 नये मामले ,13 मरीजों की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 920 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.68 प्रतिशत रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,50,516 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,060 पर पहुंच गयी है ।

दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 977 नये मामले सामने आये थे जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी थी । दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे।

भाषा शोभना माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments