scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशयूक्रेन से 918 विद्यार्थी आंध्र प्रदेश लौटे: राज्य सरकार

यूक्रेन से 918 विद्यार्थी आंध्र प्रदेश लौटे: राज्य सरकार

Text Size:

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 20 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 918 विद्यार्थी राज्य में लौटे हैं, जिनमें कुछ अन्य राज्यों के भी हैं।

आंध्र प्रदेश विशेष कार्यबल के अध्यक्ष एम टी कृष्णा बाबू ने कहा कि 692 विद्यार्थी ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत सरकार द्वारा लाये गये, जबकि 226 खुद ही स्वदेश लौटे हैं।

बाबू ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ केवल एक विद्यार्थी ने कहा कि वह यूक्रेन में रह गया था, जबकि अन्य पोलैंड में अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच गये थे।’’

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जो विद्यार्थी लाये गये हैं, उनमें छह तेलंगाना के, दो कर्नाटक के और एक-एक केरल एवं ओडिशा के हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि अन्य 96 विद्यार्थियों के स्थायी निवास संबंधी स्थिति का पता नहीं चल पाया है।

बाबू ने कहा, ‘‘कुछ विद्यार्थी संकट शुरू होने से पहले ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास की घोषणा पर वहां से निकल गये। शिक्षा परामर्शदाताओं ने कुछ विद्यार्थियों को वापस लाया, जिसका कोई आंकड़ा नहीं है। कुछ अन्य विद्यार्थी सीमापार कर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चले गये और वे या तो स्वयं ही स्वदेश आ गये या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने यूक्रेन की सीमा से सटे देशों जैसे हंगरी, पोलैंड, रोमानिया एवं स्लोवाकिया में अपने सरकारी प्रतिनिधियों को तैनात किया था, क्योंकि इन देशों में आंध्र मूल के विद्यार्थी यूक्रेन सीमा पार चले गये थे। प्रतिनिधियों ने उन्हें सहयोग दिया एवं उनकी सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। भारत पहुंचने पर राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को उनके घरों तक पहुंचाने का सारा इंतजाम किया। ’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments