scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशरात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) बुधवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

वि36ब्रिटेन नीरव संपूर्ण लीड प्रत्यर्पण

नीरव मोदी की अपील खारिज, ब्रिटेन की उच्च न्यायालय ने कहा कि आत्महत्या का जोखिम प्रत्यर्पण से नहीं रोकता

लंदन, उच्च न्यायालय ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मानसिक सेहत के आधार पर प्रर्त्यपण के खिलाफ अपील बुधवार को खारिज कर दी। लंदन के उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी कि नीरव के आत्महत्या करने का जोखिम ऐसा नहीं है कि उसे धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित करना अनुचित और दमनकारी होगा।

प्रादे84चुनाव हिमाचल दूसरी लीड मोदी

कांग्रेस विकास की ‘दुश्मन’, हिमाचल प्रदेश को स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत: मोदी

चंबी/सुजानपुर , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की चुनावी लड़ाई को ‘विकास की दुश्मन’ कांग्रेस और ‘विकास समर्थक’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बताया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी फिर से चुनी जाती है तो लोगों को ‘‘दोहरा लाभ’’ मिलेगा क्योंकि वह उनके लिए और अधिक काम करने में सक्षम होंगे।

दि54राजनाथ सेना कमांडर

सेना की परिचालन तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए: राजनाथ ने सैन्य कमांडरों से कहा

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच बुधवार को सेना के कमांडरों का आह्वान किया कि सेना की परिचालन की तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए।

दि86स्वास्थ्य लीड नीट पीजी

अगले साल होने वाली नीट-पीजी इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है: अधिकारी

नयी दिल्ली, अगले साल अप्रैल-मई के लिए निर्धारित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है क्योंकि इसके बाद पीजी चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिला एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा दिये जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) के नतीजों पर आधारित होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि73अपलिंकिंग लीड दिशानिर्देश

सरकार ने सैटेलाइट टेलीविजन चैनल के लिए संशोधित अपलिंकिंग दिशानिर्देश जारी किए

नयी दिल्ली, भारत को प्रमुख अपलिंकिंग केंद्र (हब) के रूप में पेश करने के लिए सरकार ने बुधवार को टेलीविजन चैनलों के अनुपालन के लिए दिशानिर्देशों में रियायतों की घोषणा की और मुख्य रूप से मनोरंजन चैनलों के लिए 30 मिनट का दैनिक जनहित से जुड़ा प्रसारण अनिवार्य कर दिया।

दि59न्यायालय गोगोई

पूर्व-सीजेआई गोगोई के राज्यसभा में मनोनयन को चुनौती देने वाली याचिका न्यायालय ने की खारिज

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (पूर्व-सीजेआई) रंजन गोगोई के राज्यसभा में मनोनयन को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका बुधवार को खारिज कर दी और साथ भी यह भी कहा कि याचिकाकर्ता याचिका दायर करने के लिए पात्र नहीं हैं।

दि43कांग्रेस जी-20 लोगो

जी-20 के लोगो में कमल के फूल को शामिल करने पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने जी-20 के लोगो में कमल के फूल को शामिल किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को निशाना साधा और कहा कि भाजपा के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल चौंकाने वाला है। साथ ही विपक्षी दल ने कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री तथा उनकी पार्टी खुद के प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।

प्रादे120असम मदरसा

असम में मदरसों को एक दिसंबर तक शिक्षकों समेत संस्थान से जुड़ी सभी जानकारी देने का निर्देश: पुलिस

गुवाहाटी, असम में मदरसों को एक दिसंबर तक अपने स्थान व सेवारत शिक्षकों के परिचय समेत संस्थान से जुड़ी सभी जानकारी प्रदेश सरकार को देने को कहा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे95मप्र कमलनाथ लीड सिख

सिखों के धार्मिक आयोजन में कमलनाथ के पहुंचने पर विवाद, भाजपा ने कार्यक्रम स्थल का ‘‘शुद्धिकरण’’ किया

इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ नवंबर (भाषा) इंदौर में गुरु नानक जयंती पर सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के पहुंचने पर पंथ के मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी के बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है।

प्रादे102 छत्तीसगढ़ शपथ विवाद

बौध्द सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं का ​कथित अपमान, निशाने पर कांग्रेस नेता

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बौद्ध सम्मेलन में ​कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ लेने के बाद विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में शपथ के दौरान कांग्रेस की महापौर समेत पार्टी के दो नेताओं को भी देखा जा सकता है।

प्रादे91महाराष्ट्र अदालत लीड राउत

राउत की जमानत पर तत्काल रोक से अदालत का इनकार, ईडी की अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई

मुंबई, बम्बई उच्च न्यायालय ने कथित धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को एक विशेष अदालत से मिली जमानत पर तत्काल रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया।

प्रादे88तेलंगाना राज्यपाल फोन टैपिंग

तेलंगाना की राज्यपाल ने अपना फोन टैप किये जाने का संदेह जताया

हैदराबाद, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं।

वि29अमेरिका मध्यावधि भारतीय

भारतीय मूल के चार अमेरिकी नेता प्रतिनिधि सभा, कई अन्य मध्यावधि चुनाव में हुए निर्वाचित

वाशिंगटन, अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के चार भारतीय-अमेरिकी नेता बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए और कई अन्य ने देशभर में मध्यावधि चुनाव में प्रांतीय विधानमंडलों के लिए जीत हासिल की। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।

अर्थ70इलेक्ट्रिक वाहन-बिक्री

इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 185 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर करीब 185 प्रतिशत बढ़कर 1,11,971 इकाई रही। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है।

अर्थ72रेल प्लेटफार्म

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का नाम अब होगा ‘बैल कोल्हू’, ‘नॉरिश’

नयी दिल्ली, रेलवे ने उत्तर प्रदेश की दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनी बीएल एग्रो को प्लेटफॉर्म का नाम बदलने का अधिकार दिया है।

खेल19खेल टी20 कप लीड पाक

न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में

सिडनी, अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

खेल30खेल मुक्केबाजी भारत एशियाई

लवलीना, अल्फिया एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

नयी दिल्ली, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और एलोर्डा कप चैंपियन अल्फिया पठान ने बुधवार को जॉर्डन के अम्मान में एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के अपने-अपने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments