scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमदेशअपराधमहाराष्ट्र के नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट से 9 लोगों की जान गई, 3 घायल

महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट से 9 लोगों की जान गई, 3 घायल

नागपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा, "यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ.''

Text Size:

नागपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई. सुबह राज्य के जिले नागपुर के बाजारगांव गांव के पास एक सोलर एक्सप्लोसिव पैक करने वाली कंपनी में ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.

नागपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा, “यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ.”

अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे. यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ.

विस्फोट की कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार MGNREGS में अटेंडेंस के लिए फेस ऑथेंटिकेशन का करेगी इस्तेमाल, 2024 में शुरू करने की है योजना


 

share & View comments