scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशमसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 84 प्रशिक्षु आईएएस संक्रमित

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 84 प्रशिक्षु आईएएस संक्रमित

Text Size:

देहरादून, 19 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 84 अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी बीमार अधिकारियों को पृथकवास में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 480 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का एक दल रविवार को गुजरात से यहां पहुंचा था। देहरादून रेलवे स्टेशन पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गयी थी जिसमें 84 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इस बीच, यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में भी 25 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संक्रमित कर्मियों से एहतियात बरतने और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच करवाने और स्वयं को पृथकवास में रखने का अनुरोध किया है।

उप्रेती ने बताया कि पुलिस विभाग के सभी कर्मियों को कोविड टीके की दोनों खुराके लगी हुई हैं और इसलिए उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं।

उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 4,482 नये मामले सामने आए थे, जो पिछले आठ महीनों में 24 घंटे में मिले सबसे ज्यादा नये मामले हैं।

भाषा दीप्ति अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments