भुवनेश्वर/अमरावती, 12 मार्च (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 83 मामले आए। दैनिक मामलों की यह संख्या इस साल लगातार दूसरे दिन कम रही है। वहीं, संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य में 977 उपचाराधीन मरीज हैं जो पिछले साल 23 मार्च के बाद 1,000 से कम है। दैनिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमितों में 22 बच्चे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 46,459 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।
सुंदरगढ़ में संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 9,108 हो गई है। कम से कम 117 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,76,402 हो गई है।
वहीं, आंध्र प्रदेश में दो साल पहले कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद से 11 मार्च, 2022 तक संक्रमितों की कुल संख्या 23,18,751 हो गई है। आंध्र प्रदेश अब महाराष्ट्र, केरल के बाद देश के कोविड-19 चार्ट में पांचवें स्थान पर है।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि दो वर्षों में 3.32 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई, जिसमें कुल संक्रमण दर 6.9 प्रतिशत रही। अब तक 23,03,361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, ठीक होने की दर 99.1 प्रतिशत है जबकि 14,729 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 0.69 प्रतिशत है।
पिछले दो वर्षों में राज्य में प्रतिदिन औसतन कोविड-19 के 3,176.37 मामले सामने आए। आंध्र प्रदेश में वर्तमान में 661 उपचाराधीन मरीज हैं। दो साल में पहली बार राज्य में इस महीने की शुरुआत के बाद से किसी की भी संक्रमण से मौत की सूचना नहीं है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.