scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 8 नए मामले- किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा, संख्या 28 हुई

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 8 नए मामले- किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा, संख्या 28 हुई

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है. इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए और संक्रमितों में तीन महिलाएं हैं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के आठ नये मामले सामने आए हं और किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है. इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए और संक्रमितों में तीन महिलाएं हैं.

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, ‘(पुणे स्थित) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए. इनमें से सात मरीज मुंबई के हैं और एक मरीज वसई-विरार (मुंबई की एक छोटी बस्ती) का है.’

उसमें कहा गया कि इन आठ लोगों में सात को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और उनके लार के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में जांच के लिए ले लिए गए हैं.

विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं. उसने बताया कि आठ में से तीन में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं.

बुलेटिन में कहा गया, ‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, इनमें से कोई भी दूसरे देश से नहीं लौटा है.’

बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रॉन से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था.

उसमें कहा गया है कि आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में पृथक-वास में हैं और उनके करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.

share & View comments