गुवाहाटी, आठ मई (भाषा) असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान धुबड़ी, दक्षिण सालमारा-मनकाचर, गोलपाड़ा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजाई, नागांव, मोरीगांव और दरांग समेत कुल 13 जिलों में संपन्न हुआ।
इस चरण में कुल 91,31,127 लोग मतदान के पात्र थे जिनमें 44,99,952 महिलाएं थी।
धुबड़ी जिले में सर्वाधिक 88.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि कामरूप (मेट्रो) में सबसे कम 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
दूसरे चरण में कुल 29,608 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जो 181 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों, 87 अंचलिक परिषदों और 10,530 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव मैदान में थे।
चुनाव के पहले चरण का मतदान दो मई को 14 जिलों में हुआ था, जिसमें 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
मतगणना 11 मई को होगी।
अब तक जिला परिषद में 21, अंचलिक परिषद में 151 और ग्राम पंचायत वार्डों में 1,117 समेत कुल 1,289 सीटें निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े चार बजे समाप्त हुआ। हालांकि, जो मतदाता समय रहते बूथों में पहुंच गए थे, उन्होंने देर रात तक मतदान किया।
राज्य के सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं और वहां स्थानीय स्तर पर स्वायत्त परिषदों के जरिए शासन किया जाता है।
भाषा राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.