scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशग्वालियर जिले में चाट खाने के बाद दो गांवों के 70 लोग हुए बीमार

ग्वालियर जिले में चाट खाने के बाद दो गांवों के 70 लोग हुए बीमार

Text Size:

ग्वालियर, 18 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो गांवों में एक विक्रेता की चाट खाने के बाद लगभग 70 लोग बीमार हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बिंदु सिंघल ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के दलों ने उम्मेदगढ़ और सेखरा गांवों में राहत अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि एक विक्रेता की चाट खाने के बाद दो गांवों के करीब 70 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर सोमवार रात को मोहना के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। इसके बाद दोनों गांवों में लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य दल भेजे गए और पीड़ितों को दवा उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल दोनों गांवों में स्थिति पर नज़र रखे हुए है।

सिंघल ने कहा कि संदेह है कि ये लोग खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हुए थे।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments