नासिक, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को भगवान राम की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया।
प्रतिमा का अनावरण, इस्कॉन के गौरांग दास प्रभु और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. विनायक गोविलकर ने शहर के पंचवटी क्षेत्र में तपोवन के रामसृष्टी उद्यान में किया।
ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने अपने 14 साल के वनवास के दौरान काफी समय तपोवन में बिताया था।
सिंधुदुर्ग के मालवण में 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा के गिरने के बाद, यहां के अधिकारियों ने कहा कि भगवान राम की प्रतिमा की सुरक्षा और स्थिरता का विशेष ध्यान रखा गया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.