नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो से 15 अगस्त तक आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ (एचजीटी) अभियान के चौथे संस्करण के तहत लोगों ने ऑनलाइन 7.5 करोड़ सेल्फी अपलोड कीं। संस्कृति मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार, एचजीटी 2025 के दौरान नौ लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया और देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगे की भावना का प्रसार करने में मदद की।
मंत्रालय ने कहा कि ‘तिरंगा स्वयंसेवक’ इस वर्ष शुरू किया गया एक नया घटक है, जिसका उद्देश्य उन लोगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिनकी उम्र अधिक है और प्रौद्योगिकी तक उनकी पहुंच सीमित है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.