scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशराजस्थान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 681 शिकायतें मिलीं

राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 681 शिकायतें मिलीं

Text Size:

जयपुर, 20 मार्च (भाषा) राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की अब तक 681 शिकायतें ऐप के जरिए मिलीं जिनमें से 277 का तुरंत समाधान कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक 681 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से पीठासीन अधिकारियों ने 277 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया ।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार ‘सी विजिल‘ ऐप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए इस दौरान सबसे अधिक 326 शिकायतें अवैध पोस्टर-बैनर को लेकर मिलीं जिनमें 234 सही पायी गईं। उनके मुताबिक इसी तरह शराब बांटने की 14 शिकायतों में दो सही पायी गयीं, जिन पर तय वक्त में कार्रवाई की गयी।

उन्होंने एक बयान में बताया कि ‘सी-विजिल’ पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 155 शिकायतें टोंक जिले में मिलीं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments